27 कतार में; क्या ये है बागियों की घर वापसी की शुरुआत?
UP Political News भाजपा में बागियों की घर वापसी की शुरुआत हो गई है। 27 में से पहले बागी को पार्टी ने माफ कर दोबारा से सदस्यता दे दी है। गुरुवार को उत्तर जिला कार्यालय में अध्यक्ष दीपू पांडेय ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में वार्ड चार से चुनाव लड़े और जीते पार्षद अंकित मौर्य को वापस सदस्यता दी।
कानपुर। भाजपा ने नगर निगम चुनाव में बागी प्रत्याशियों के रूप में उतरे नेताओं की घर वापसी शुरू कर दी है। गुरुवार को उत्तर जिला कार्यालय में अध्यक्ष दीपू पांडेय ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में वार्ड चार से चुनाव लड़े और जीते पार्षद अंकित मौर्य को वापस सदस्यता दी।
