Bihar Politics बिहार में हाल में ही आरजेडी के तीन मंत्रियों का विभाग बदल दिया गया है। ऐसे में लोग जानना चाहते हैं कि जिस विभाग में नए मंत्री आए हैं वे कितने पढ़े-लिखे हैं। उनके पास कौन सी डिग्री है। तो चलिए आज हम आपलोगों को बताएंगे कि लालू यादव की पार्टी में 5 सबसे टैलेंटेड मंत्री कौन हैं।
पटना। Bihar |नीतीश सरकार ने हाल में ही आरजेडी के तीन मंत्रियों का विभाग बदलकर नए मंत्रियों को जगह दी है। शिक्षा मंत्री से लेकर राजस्व मंत्री का विभाग बदला गया है। अब लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि आरजेडी (RJD) ने मंत्री तो बदल दी है, क्या ये सभी मंत्री पढ़े लिखे हैं? लोग यह भी सोचते हैं कि कहीं तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के जैसे कम पढ़े ही उनके अन्य मंत्री तो नहीं हैं।अगर आप लोग यह सोच रहे हैं कि लालू की पार्टी में कम पढ़े लिखे मंत्री हैं तो यह शंका मन से निकाल दीजिए। दरअसल, लालू की पार्टी RJD ने नीतीश कैबिनेट को टैलेंटेड और पढ़े लिखे नेताओं की फौज दे रखी है। इनमें से तो डॉक्टर-इंजीनियर की भी लिस्ट है।