हेड कांस्टेबल लक्ष्मी नारायण और कमलेश कुमार सिंह और ड्राइवर रिजवान अहमद की मदद से घायल को इलाज स्थ्य और सुरक्षा दोनों देख रही है पुलिस…चायल की राउंडिंग पुलिस स्वास्थ्य और सुरक्षा दोनों का करतब खूब मुस्तैदी से निभा रही है
पुलिस वालों के भी अलग फसाने है,
कही तीर भी चलाने है वही परिदे भी बचाने है.
कौशाम्बी :-चायल-बेगमपुर रोड पर स्थित भोला भट्टा के पास रविवार की रात 8:30 बजे. अज्ञात कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बाइक में 1 लोग सवार होकर, बेगमपुर से चायल की ओर लौट रहे थे तभी एक कार चालक ने बाइक को टक्कर मार फरार हो गया। मौके पर राउंडिंग पुलिस पहुंच कर घायल को अपनी ही गाड़ी पर बैठा कर हेड कांस्टेबल लक्ष्मी नारायण सिपाही कमलेश कुमार सिंह और ड्राइवर रिजवान अहमद की मदद से घायल को इलाज के लिए चायल स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जबकि कार चालक फरार हो गया।