आग से अधिकांशतः दस्तावेज़ जलकर हुए खाक, विभाग के मुताबिक चोर हाथ साफ करने आये थे लेकिन कुछ न मिलने से गुसाई चोरों ने दफ्तर में लगाई आग। कंप्यूटर कक्ष जलकर हुआ खाक। लैपटॉप, कैमरा डीवीआर इत्यादि उपकरण लेकर चोर हुए फरार, दमकल आग पर काबू पाने में जुटा। शहर कोतवाली अंतर्गत पुरानी कोतवाली में संचालित हो रहा था रजिस्ट्री विभाग।

Reporter Abhishek oberai karwi chitrakoot