यातायात नियमों का पालन करने के लिए यूपी पुलिस भले ही जितने जतन कर ले लेकिन लोग यातायात नियमों को तोड़ने के लिए उतने ही जतन कर रहे हैं देखिए इसकी बानगी चित्रकूट से जहां एक बाइक पर 6 लोग सवार होकर जाते हुए मौत को दावत दे रहे है ।यह तस्वीरें भरतकूप क्षेत्र की है जहां एक बाइक सवार युवक अपने 5 नाबालिग साथियों को बाइक पर बैठाकर सड़क पर चलता हुआ नजर आ रहा है । बाइक सवार युवक अपनी जान से तो खिलवाड़ कर ही रहा है बल्कि अपने साथ बैठाए साथियों की जान को भी दांव पर लगाए हुए है । तभी वहां से गुजर रहे यातायात प्रभारी शैलेंद्र सिंह की नजर इन बाइक सवार युवकों पर पड़ी तो नजारा देखकर वह भी दंग रह गए जिसके बाद यातायात प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बाइक को रुकवा कर बाइक को सीज कर दिया है और बाइक स्वामी पर 17 हजार का ई चालान कर दिया है और आगे से ऐसा करने पर लाइसेंस रद्द करने की चेतावनी दी है ।फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
