कौशांबी उत्तर प्रदेश*
बता दु आज दिनांक 23/11/2019 को विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता के प्रस्ताव पर लोक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत 29 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से बन रही तिल्हापुर मोड़ से पुरखास वया सरायअकिल मार्ग का पी डब्लू डी अभियंताओ के साथ निरीक्षण किया ।*
बाजार व गाँव ,बस्ती में बनने वाली नालियां ,उसकी जल निकासी व उसकी गुणवत्ता स्थानीय नागरिकों से संवाद कर जहां पर कमी पाई गई विधायक ने अधिकारियों को उसे सही करने के लिए निर्देशित किया।
*विधायक संजय गुप्ता ने अधिकारियों को दो टूक कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप ही कार्य किये जायें ।और गुणवत्ता पूर्वक कार्य किए जाएं ।अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहें ।इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही माफ नहीं होगी।*
निरीक्षण के दौरान मंडल अध्यक्ष उमेश केसरवानी बृजेश मिश्र भगवानपुरी ,दुर्गेश नंदिनी ,सुनील केसरवानी ,भरत द्विवेदी आदि कार्यकर्ता स्थानीय लोग मौजूद रहे