चित्रकूट: अनाधिकृत रूप से जिला मुख्यालय के समीप भंभई में की जा रही प्लाटिंग पर एक बार फिर जिला प्रशासन का रवैया सख्त हो गया है। जिसमें प्लाटों के विभाजन के लिए लगाए गए पिलर और बाउंड्री को शुक्रवार को ध्वस्त कर दिया गया।
धर्मनगरी में पर्यटन विकास को देखते हुए मौजूदा दौर में यहां दर्जनों लोगों ने प्लाटिंग का काम शुरू कर रखा है। किसानों से अनुबंध कराने के बाद बिना नक्शा पास कराए प्लाटिंग करके आवासों के लिए बेंचे जाने से जहां करोड़ों रूपए राजस्व की क्षति हो रही है। वहीं कई बार सीधे-साधे लोग ऐसे में मामले में अपनी जीवनभर की कमाई फंसाकर विवादित जमीन खरीद लेते हैं। ऐसे लोगों को भवन निर्माण कराते समय भारी दिक्कतों का सामना भी करना पडता है। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द द्वारा चित्रकूट क्षेत्र में पिछले एक साल से लगातार अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।

Karwi chitrakoot reporter Abhishek oberai