कोहरे में नहीं चलेंगी परिवहन निगम की बसें
यूपी में मंगलवार देर रात से शुरु हुए कोहरे के चलते अचानक से सड़क हादसों में तेजी आई है। परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोहरे की दृश्यता के अनुसार ही बसों का संचालन किया जाए। दृश्यता कम होने की स्थिति में बस का संचालन रोक दिया जाए और कोहरा समाप्त होने के बाद ही पुन प्रारंभ किया जाए।
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) की बसें कोहरा पड़ने व दृश्यता कम होने पर नहीं चलेंगी। परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोहरे की दृश्यता के अनुसार ही बसों का संचालन किया जाए।

ऐसी स्थिति में दुर्घटना की संभावना अधिक होती है। उन्होंने कहा कि चेकिंग स्टाफ इस बात का विशेष ध्यान रखे कि बस को मुख्य सड़क पर खड़ा न किया जाए। अपरिहार्य स्थिति में खड़ी बस की पार्किंग लाइट जलती रहनी चाहिए। प्रबंध निदेशक ने भी यात्रियों व ड्राइवरों-कंडक्टरों को सुरक्षित रखने के लिए आदेश जारी कर दिए है।
सभी क्षेत्रीय और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों और सेवा प्रबंधकों को भेजे आदेश में लिखा है कि बसों में 50 प्रतिशत से कम यात्री होने या कोहरे में दृश्यता न होने पर बसों का संचालन रोक दें। बसों को बस स्टेशनों, टोल प्लाजा व तय हाल्ट स्थानों पर ही रोका जाए। अनसुनी पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने लगातार दूसरे वर्ष कोहरे में बसों का संचालन न करने के आदेश दिए हैं।