दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके में बुधवार रात एक गोदाम में आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू किया। गोदाम में मोबाइल टॉयलेट, मिनी बसें आदि रखे जाते हैं। ज्यादातर सामान प्लास्टिक का होने से आग तेजी से फैल गई। किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। गोदाम में काम करने वाले लोग जब खाना पका रहे थे तभी आग लगी।
गुजरात के विसावदर से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक भूपत भयानी ने पार्टी और राज्य विधानसभा के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए भयानी ने कहा कि वह जनता की सेवा करना चाहते हैं और इस बात से प्रभावित हैं कि कैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने काम से देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। भयानी BJP में जा सकते हैं।
