गांव छिछड़ाना में सोमवार सुबह बाइक पर खेत में जा रहे सरपंच राजेश उर्फ राजू की बीच रास्ते में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। घटनास्थल पर लगभग आठ खोल पड़े मिले। सरपंच को भी मुंह व पेट में गोली लगी है। नवंबर 2022 में हुए पंचायत चुनाव में सरपंच
गोहाना के गांव छिछड़ाना में आज सोमवार सुबह सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक, वह सुबह सैर के लिए खेतों की ओर जा रहे थे।
इस दौरान अज्ञात हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। बता दें कि नवंबर 2022 में हुए पंचायत चुनाव में भी सरपंच पद के प्रत्याशी की गोली मार कर हत्या की गई थी। संभवत: इसी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया
पुलिस का स्पेशल अभियान, 64 टीमों ने 26 अपराधी पकड़े
सोनीपत जिला पुलिस ने स्पेशल अभियान चलाकर 26 अपराधियों को पकड़ा है। ये आरोपित अवैध शराब, अवैध हथियार और मादक पदार्थ तस्करी के मामले में पकड़े गए हैं। स्पेशल अभियान के दौरान पुलिस की 64 टीम गठित की गई थी। विभिन्न टीमों में नियुक्त 415 जवानों ने कार्रवाई की है।

पुलिस आयुक्त बी. सतीश बालन ने बताया कि स्पेशल अभियान के दौरान आबकारी अधिनियम के तहत चार केस दर्ज कर पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उनसे 428 बोतल शराब बरामद की। अवैध हथियार के दो मामलों में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर पांच पिस्तौल, दो मैगजीन और 35 कारतूस बरामद किए गए है।
वहीं, टीम ने हेरोइन सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। एक अन्य युवक एमडीएमए क्रिस्टल मादक पदार्थ सहित काबू किया है। अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन कर रहे 420 वाहन चालकों के चालान किए है जिसमें से 352 चालान लाइन चेंज और 68 अन्य नियम तोड़ने वालों के काटे गए हैं। इस दौरान टीम ने दो गुमशुदा लड़कियों को भी बरामद कर सकुशल स्वजनों को सौंपा है।