हैशटैग #हसीन सपने# किशोर के सपनों की नई उडान “किशोर स्वास्थ्य दिवस”
एवं
नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दारागंज प्रथम पर शुरू हुई एन.एस.वी सेंटर का उद्घाटन
प्रयागराज 22/11/2019 : राष्ट्रीय बाल किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दारागंज में आज किशोर दिवस का शुभारम्भ मुख्य चिकित्साधिकारी मेजर डॉ गिरजा शंकर बाजपेई द्वारा किया गया |
साथ ही प्रदेश में पहली बार नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एन.एस.वी सेंटर की स्थापना का उद्घाटन भी आज मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा किया गया |
कार्यक्रम का उद्धाटन करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी मेजर डॉ गिरजा शंकर बाजपेई ने कहा कि प्रदेश में नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहली बार एन.एस.वी सेंटर की स्थापना की गयी है सेंटर पर पर अनुभवी डॉक्टरो के द्वारा बिना टाका, बिना चीरा के पुरुष नसबंदी की जाएगी यह सुविधा प्रतिदिन उपलब्ध होगी |
नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दारागंज प्रथम में आज एवं प्रदेश में नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य विभाग एवं स्वंम सेवी संगठन पापुलेशन इंटरनेशनल सर्विसेज की ओर से किशोर स्वास्थ्य दिवस का सहयोग किया गया प्रतिभागियों ने आयोजन का नाम हैशटैग #हसीन सपने# रखा | कार्यक्रम में किशोर किशोरियों को नाटक,मोक, तथा कहानियों के माध्यम से प्रजनन स्वास्थ्य सहित पोषण, स्वच्छता, शिक्षा, नशा आदि कई मुद्दों पर चर्चा की गयी जिसमे ख़ुशी से जोखिम और जोखिम से सुरक्षा के बारे में बताया गया |
कार्यक्रम में आई.सी.डी.एस विभाग की ओर से पोषण सम्बंधित स्टाल को प्रस्तुत किया गया जिसमे पोषाहार से बने व्यंजन तथा पौष्टिकहरी सब्जियों फल आदि को परदर्शित किया गया |
साथ ही कार्यक्रम में 23 किशोरों ने प्रतिभाग किया जिसमे 15 से 19 वर्ष के16 किशोर तथा 52 किशोरियों ने प्रतिभाग किया आये जिसमे 15 से 19 वर्ष की 33 किशोरिया रही उपस्थित किशोर किशोरियों का लम्बाई वजन तथा हिमोग्लोबिन की जाँच की गयी |
जिला महिला अस्पताल की नोडल अर्श क्लिनिक की डॉ. शमिन ने बताया कि 15 से 19 आयु वर्ग के किशोरियों तथा किशोरों को विवेक द्विवेदी पी.एस.आई ने युवाओं को सेहत से जुड़े टिप्स दिए उन्होंने बताया की किशोरावस्था की शुरुवात में शारीरिक और मानसिक परिवर्तन तेजी से होते हैं इन बादलों को समस्या मान कर परेशां नहीं होना चाहियें हिचक तोड़ कर माता पिता से खुल कर बात करना चाहिए | उन्होंने बताया कि बढ़ती उम्र के कई सवाल है तो उसके लिए क्लिनिक पर आकर काउंसेलर से बात करनी चाहिए और अपने खानपान साफ़ सफाई पर पूरा ध्यान देना चाहिए|
डिवीज़न अर्बन हेल्थ कंसल्टेंट्स रवि मौर्या ने बताया कि किशोर स्वास्थ्य दिवस का आयोजन अब अर्बन के सभी 23 यू.पी.एस.सी पर माह की 8 तारीख को आयोजित किया जायेगा | जिससे ज्यादा से ज्यादा किशोरों को जानकारी उपलध हो |
कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी अनिल संतानी, पी.एस.आई से विवेक द्विवेदी, ममता, इप्शा, विवेक मालवीय, आदि सहयोगी स्टाफ मौजूद रहे |