राजस्थान में सत्ता की अदला-बदली के समय उस समय हड़कंप मच गया, जब खबर आई कि राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की स्थिति उनके घर में घुसकर हत्या कर दी गई। स्कूटी पर सवार होकर आए दो बदमाशों में 15 से ज्यादा गोलियां चलाईं। घटना के विरोध में राजपूत समाज ने आज राजस्थान बंद का आह्वान किया है। तीन सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, जिनके आधार पर पुलिस जांच कर रही है। यहां पढ़िए सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) की हत्या|

गुस्से में राजपूत समाज
गोगामेड़ी की हत्या के बाद राजपूत समाज के लोग मेट्रो मास अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए। ये लोग हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।
राजसमंद, उदयपुर व अजमेर सहित कई जिलों में राजपूत समाज के लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया है। कई जगह बाजार भी बंद करवाए गए हैं।
देर शाम राजपूत समाज के लोगों ने चूरू में रोडवेज बस पर पथराव किया। कोटा व सीकर में विरोध-प्रदर्शन हुआ।
पुलिस आयुक्त बोले, बदमाशों को जल्द पकड़ लेंगे
जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जार्ज जोसफ ने देर शाम जारी अपने बयान में कहा, पुलिस के पास सभी आरोपियों और घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज हैं। दोनों बदमाशों की तलाश की जा रही है। उनको जल्द पकड़ लेंगे।