चित्रकूट में कई ऐतिहासिक महत्व से जुड़ी इमारते हैं जिनका संरक्षण बेहद आवश्यक है । मौजूदा पीढ़ी को सैकडो हज़ारों वर्षों पहले भारतीय संस्कृति और स्थापत्य से जुड़ी कला के बारे में पता होना चाहिए और यह देखकर ही संभव होगा । ऐसी ही प्राचीन इमारत है चित्रकूट ज़िला मुख्यालय में स्थित मराठाक़ालीन शिल्प , इस धरोहर का संरक्षण बहुत आवश्यक है और प्रशासन को दोहरी नीति न अपनाकर पूरी पारदर्शिता के साथ इसे बचाना चाहिए ।ज़िला प्रशासन ने इस मराठाक़ालीन धरोहर के अंदर मौजूद अवैध क़ब्ज़े को हटवाकर कार्य किया है लेकिन पुरानी इमारतों को ध्वस्त करना बहुत ग़लत है । पुरानी धरोहरों को हटाकर उस स्थान पर नया कंक्रीट वाला व्यापारिक विकास करना शर्मनाक कदम है! प्राचीन धरोहर का ये जीवंत दस्तावेज ख़त्म न हो इसी में वर्तमान मानव जाति की भलाई है ।

अभिषेक ओबेराय यूपी