जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एडिप एवं वयोश्री योजनान्तर्गत दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों के परीक्षण शिविर के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न
शिविर लगाकर अगले माह दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों को प्रदान किए जाएंगे कृत्रिम अंग/उपकरण यंत्र
सभी सम्बन्धित अधिकारी शिविर में रहेंगे उपस्थित-जिलाधिकारी, प्रयागराज
सम्बन्धित अधिकारी चिन्हित लाभार्थियांे को शिविर कैम्प तक लाना सुनिश्चित करें-जिलाधिकारी
कोई भी लाभार्थी कृत्रिम उपकरणों से न रहे वंचित, इसका रखे विशेष ध्यान-जिलाधिकारी, प्रयागराज
21 नवम्बर, 2019 प्रयागराज।
जिलाधिकारी प्रयागराज श्री भानुचंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में एडिप एवं वयोश्री योजनान्तर्गत दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों के लिए निःशुल्क उपकरण वितरण से सम्बंधित परीक्षण शिविर के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। श्री गोस्वामी ने बताया कि अगले माह दिव्यांगजनो एवं वृद्धजनो को कैम्प लगाकर जरूरी उपकरण लाभार्थियों को प्रदान किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि यह कैम्प एकिम्को कम्पनी के तत्वाधान में आयोजित की जाएगी।
जिलाधिकारी महोदय ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी लोग उपकरण वितरण शिविर कैम्प मे हर हाल में उपस्थित रहेगे जिससे कि पात्र लाभाथियों को किसी प्रकार की समस्या न आए। उन्होंने तहसीलदार एवं लेखपाल को पूरे दिन शिविर कैम्प में उपस्थित रहने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सम्बन्धित अधिकारी चिन्हित लाभार्थियो को शिविर कैम्प तक लाना सुनिश्चित करें। किसी भी अवस्था में कोई लाभार्थी छूटना नही चाहिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही होगी। जिलाधिकारी ने बताया कि शिविर किसी भी हालात में ब्लाक पर नही लगेगे। शिविर ब्लाक के नजदीक इण्टर कालेज या इसी प्रकार के सुविधा जनक स्थल पर लगेंगे, जिससे कि शिविर में आने वाले लाभार्थियो को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
जिलाधिकारी श्री भानुचन्द्र गोस्वामी ने बताया कि चिन्हित लाभार्थियो को आधुनिक ढ़ंग से बने उपकरण प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि उनकी सुविधा के दृष्टिगत भिन्न-भिन्न प्रकार के उपकरणो को शिविर के माध्यम से देने की व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि उनके देखभाल में मेडिकल टीम गठित होगी जो कि चिन्हित लाभार्थी को प्रमाण