चित्रकूट ब्रेकिंग — भीषण सड़क हादसे में दो की मौत के मामले में पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन का मामला, CM योगी से फोन पर बात के बाद पूर्व भाजपा सांसद ने खत्म किया धरना,SO भरतकूप के लाइन हाजिर करने के आश्वासन पर खत्म किया धरना,धरना खत्म होने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया हुई शुरू,कल से SO भरतकूप के खिलाफ कार्यवाही की मांग पर धरने में बैठे थे पूर्व सांसद और परिजन,अब तक मामले में एक SI निलंबित और SO भरतकूप हुए लाइन हाजिर,भरतकूप थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे में हुआ था सड़क हादसा ।
Reporter Abhishek oberai
Karwi chitrakoot
