एडिशनल एसपी (ASP) के मासूम बेटे को एसयूवी से रौंदने के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपी लड़कों सार्थक सिंह और देवश्री वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. सार्थक के पिता और सपा नेता रवींद्र सिंह को भी जेल भेजा चुका है. अब इस मामले में पुलिस ने मृतक बच्चे के स्केटिंग कोच पर भी एफआईआर दर्ज कर ली है.

“लखनऊ में एडिशनल एसपी (ASP) के मासूम बेटे नामिश को एसयूवी से रौंदने के मामले में पुलिस एक्शन में है. घटना वाले दिन ही पुलिस ने दोनों आरोपी लड़कों सार्थक सिंह और देवश्री वर्मा को गिरफ्तार कर लिया था. फिर उसके बाद सार्थक के पिता और सपा नेता रवींद्र सिंह को भी पकड़ लिया. अब इस मामले में पुलिस ने नामिश के कोच पर भी एफआईआर दर्ज की है