कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजस्थान में गुरुवार को जनसभाएं की। राहुल ने इस दौरान सीधे तौर पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि देश का धन बांटा जा रहा है। चुने हुए लोगों के हाथों में भारत माता का धन जा रहा है। राहुल ने केंद्र की अग्निवीर योजना को लेकर भी सरकार पर हमला बोला
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए अब सिर्फ दो ही दिन का वक्त रह गया है। ऐसे में कांग्रेस नेताओं ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को राजस्थान में कुछ जनसभाओं को संबोधित किया। धौलपुर और भरतपुर में जनसभा के दौरान राहुल ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।
धौलपुर की एक जनसभा में राहुल ने कहा कि हम सब ‘भारत माता की जय’ करते हैं, लेकिन ये ‘भारत माता’ हैं कौन? ‘भारत माता’ देश की जनता है। जब हम ‘भारत माता की जय’ करते हैं तो हम देश की जनता, आपके माता-पिता, उनके माता-पिता यानी सभी की जय करते हैं।

मोदी सरकार ने अदाणी को दिया पैसा: राहुल गांधी
राहुल ने कहा, ‘पहले हिंदुस्तान की सरकार देश के युवाओं से कहती थी, अगर आपने देश की रक्षा की तो हम सारा जीवन आपकी और आपके परिवार की रक्षा करेंगे, लेकिन अब मोदी जी अग्निवीर लेकर आए हैं, जिसमें युवाओं को सिर्फ चार साल के लिए नौकरी दी जाएगी। ऐसा इसलिए है, क्योंकि पीएम मोदी ने सेना की रक्षा में इस्तेमाल होने वाला सारा पैसा अदाणी को दे दिया है।’