कानपुर ब्रेकिंग*
जीवन सुरक्षा टाइम्स के सम्वाददाता किया एक बड़ा खुलासा हैलट में मेडिसिन विभाग में कार्यरत हैं डॉ सौरभ अग्रवाल जो कि अपना प्राइवेट क्लीनिक कानपुर के जूही चौराहे पर चला रहे है स्वर्गीय पिता जी के नाम पर वह स्वयं से स्वर्गी पिताजी की गद्दी में जमे बैठे हैं जीवन सुरक्षा के संवाददाता ने जब जाकर डॉक्टर सौरभ अग्रवाल से जानकारी की तो बताया कि यहां निशुल्क सेवा उपलब्ध है पर जब वहां पर लगी फिलिप में लिखे 350 रुपये और वहां के मरीजों से जानकारी की तो मरीजों ने बताया कि पैसे बिना डॉक्टर साहब कोई इलाज नहीं करते है*