असलहा लेकर दिनदहाड़े गुंडई, फायरिंग के प्रयास और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल। शुक्रवार की भोर दोनों पक्षों के बीच हुई जमकर कहा-सुनी, गाली गलौज। प्रथम दृष्टया प्रधानी चुनाव की रंजिश आ रही सामने। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के महमूदपुर इलाके का मामला। एसपी सोमेन वर्मा ने प्रकरण को लिया संज्ञान, सीओ जयसिंहपुर प्रशांत कुमार को सौंपी जांच। क्षेत्राधिकार प्रशांत कुमार बोले , तहरीर के आधार पर दर्ज किया जा रहा मुकदमा। मारपीट में घायलों का कराया जा रहा मेडिकल।