कुरूद थाना के ग्राम मरौद में चंद्रशेखर गिरी पिता स्व. सोमप्रकाश गिरी उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी मरौद का अपने सगे भाइयों हेमगिरी गोस्वामी एवं हेमेन्द्र गिरी गोस्वामी के साथ पिछले कई महीनों से संपत्ति संबंधी विवाद चल रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक 15 अक्टूबर को सुबह लगभग 5:30 से 6:00 बजे के बीच हेमगिरी गोस्वामी एवम् हेमेन्द्र गिरी गोस्वामी अपने 2 गाडियों में लगभग 8 से 10 लड़कों को लेकर चंद्रशेखर गिरी गोस्वामी के घर में लाठी, डंडा राड लेकर घूंसकर चंद्रशेखर गिरी एवं उनकी पत्नी अर्चना गिरी गोस्वामी के साथ लाठी डंडा एवं राड से हाथ पैर पीठ में मारपीट किये जिससे ईलाज हेतु सिविल अस्पताल कुरूद लाया गया था हालत गंभीर होने से अर्चना गिरी गोस्वामी एवं चन्द्रशेखर गिरी गोस्वामी को जिला अस्पताल धमतरी के लिये रिफर किया गया था जहां रास्ते में संबलपुर के पास चन्द्रशेखर गिरी गोस्वामी की मृत्यु हो गयी। घटना की सूचना पर आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 407 294, 323, 506, 147, 148, 149, 396 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है एवं मुख्य आरोपी महेंद्र गिरी और हिमगिरी को तत्काल हिरासत में लिया गया है अन्य आरोपियों की पता तलाश जारी है। आरोपियों के विरूद्ध पूर्व में अन्य अपराध भी पंजीबद्ध है और पूर्व में भी गिरफ्तार हुए हैं।