जनपद में कानून,शांति,एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने तथा शारदीय नवरात्रि एवं आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा थाना कड़ाधाम पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र में पैदल गश्त किया गया एवं इस दौरान मां शीतलाधाम में लगे मेला में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए साथ ही नवरात्रि के दौरान होने वाले कार्यक्रमों के स्थलों का भी निरीक्षण किया गया एवं दुकानदारों से सीसीटीवी कैमरा लगाने एवं सड़क पर अवैध अतिक्रमण न करने के संबंध में वार्ता की गई तथा आमजनमानस से वार्ता कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया व संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग भी की गई।
