पुलिस की गिरफ्त में आए शातिर चोर खागा जनपद फतेहपुर से कौशाम्बी में की वारदात वही कौशाम्बी की पुलिस की पैनी नजर में गिरफ्त में आए चोर कौशाम्बी के कई इलाकों से की थी चोरी थाना क्षेत्र सैनी के बस अड्डा पर मौजूद थे शातिर चोर मुखबिर की सूचना पर पहुंची सैनी थाना की पुलिस!
इन शातिर चोरों के पीछे इंटेलिजेंस की टीम कई दिनों से लगी थी चोरों को उठाने में जिसमें की मुड़भेड़ में सफल हुई टीम इंटेलिजेंस विंग प्रभारी उपनिरीक्षक विजय कुमार यादव मयहमराह उपनिरीक्षक हनुमान प्रसाद सिंह प्रभारी निरीक्षक बालेश्वर प्रसाद त्रिपाठी!
शातिर चोरों का कार्य शुरू था वही पश्चिम शरीरा इलाके में छिनैती की वारदात को अंजाम दिया था जिससे कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश में पुलिस इन चोरो को तलाश में जुटी थी और आज सफल हो गई!
गिरफ्तार अभियुक्त के पास से तमंचा व चोरी की मोटरसाइकिल और नगद रुपए पुलिस ने की बरामद। गिरफ्तार अभियुक्त मोहम्मद जीशान पुत्र इब्राहिम, आसिफ अहमद ,अजीम खान पुत्र अलीम खान ,मोहम्मद शाहनवाज पुत्र मोहम्मद इस्माइल निवासी अमवा थाना खागा जनपद फतेहपुर के हैं!