देवरिया हत्याकांड के बाद एक तरफ जमीन पर तनाव है, तो दूसरी तरफ इस मामले को लेकर सियासत भी हो रही है. बीते दिन मृतक सत्य प्रकाश दुबे और उनके परिवार के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें कई हजार लोग जुटे. इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बीजेपी विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने सपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये लोग मेरे ऊपर जातिवादी होने और हत्या करवाने का आरोप लगा रहे हैं. मैं इन्हें 1000 बार जांच कराने की चुनौती देता हूं. बीजेपी विधायक के इस बयान पर अब सपा नेता शिवपाल यादव की प्रतिक्रिया आई है. शिवपाल ने कहा कि आप (शलभमणि त्रिपाठी) सियासी रोटी सेंकना बंद करें.