बठिंडा में सोमवार से हवाई उड़ाने शुरू हो रही हैं। कैप्टन गौरव प्रीत बराड़ इस फ्लाइट को बठिंडा ले जाएंगे। अलायंस एयर आज से बठिंडा से भिसियाना से दिल्ली के लिए सप्ताह में तीन दिन हवाई उड़ान शुरू करेगी। कुछ देर में कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड़िया और सांसद हरसिमरत कौर बादल इस फ्लाइट के आने का स्वागत करेंगे।
कनेक्टिंग न्यू इंडिया योजना के तहत लगभग साढ़े 3 साल बाद अलायंस एयर की ओर सेहर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को दिल्ली-बठिंडा-दिल्ली फ्लाइट के लिएफ्लाइट चलाई जाएगी। इस फ्लाइट को कैप्टन गौरव प्रीत बराड़ लेकर बठिंडा विर्क कलां एयरपोर्ट पहुंचेंगे। कुछ ही देर में खेतीबाड़ी मंत्री गुरमीत सिंह खुडिया, सांसद हरसिमरत कौर बादल इस फ़लाइट के पहुंचने का स्वागत करेंगे।