हाल ही में तेलंगाना के निज़ामाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु सरकार पर आरोप लगाया कि वो राज्य के तमाम मंदिरों पर कब्ज़ा करके बैठी है. भाषण में प्रधानमंत्री ने ये भी सवाल उठाया कि “क्या राज्य सरकार अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थलों का प्रबंधन अपने हाथ में ले सकती है.”
तेलंगाना में चुनाव नज़दीक आने के साथ ही प्रधानमंत्री का तमिलनाडु के बारे में बोलना कई लोगों को हैरान कर रहा है.निज़ामाबाद की सभा में में प्रधानमंत्री ने कहा, “दक्षिण में, ख़ासकर तमिलनाडु में, मंदिरों पर सरकार का कब्ज़ा है. सरकार उन्हें अपने नियंत्रण में ले रही है. मंदिर की संपत्तियों को साज़िश के तहत ज़ब्त किया जा रहा है. लेकिन अल्पसंख्यकों के पूजा स्थलों को कोई हाथ भी नहीं लगाता.”