*एयरफोर्स डे: छह, सात और आठ अक्तूबर को लागू रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन* प्रयागराज। आठ अक्तूबर को होने वाले एयर शो के दौरान शहर में भारी भीड़ जुटेगी । शहर में वीवीआईपी मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम से पूर्व छह अक्तूबर को वायुसेना रिहर्सल करेगी। इस कारण तीन दिन तक शहर में भारी गाड़ियों की नो इंट्री और प्रमुख मार्गों पर यातायात पुलिस ने डायवर्जन लागू किया है। इस ट्रैफिक प्रतिबंध के चलते बम्हरौली से लेकर संगम नोज तक 20 किमी तक एरिया प्रभावित रहेगा।

छह और आठ अक्तूबर तक एयर शो के दौरान शास्त्री पुल तथा नया यमुना पुल पर दोपहर ढाई से शाम साढ़े पांच बजे तक गाड़ियों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सेना के साथ मिलकर पुलिस ने सुरक्षा घेरा तैयार किया है। बम्हरौली से धूमनगंज तक प्रतिबंधयातायात पुलिस ने बताया कि छह और आठ अक्तूबर कीसुबह पांच बजे से दोपहर 12 बजे तक बम्हरौली से धूमनगंज तक सभी गाड़ियों का आवागमन बंद रहेगा। शहर से धूमनगंज के लिए राजरूपपुर, झलवा चौराहा, डीआरएम ऑफिस मार्ग का प्रयोग करेंगे। बम्हरौली से शहर की तरफ आने के लिए मंडर मोड़ से एयरपोर्ट रोड – झलवा होकर करबला तिराहा से महिला ग्राम होकर आवागमन कर सकेंगे।कोखराज से मोड़े जाएंगे बड़े वाहनकानपुर रोड से आने वाले बड़े वाहन कोखराज से डायवर्ट किए जाएंगे। कोखराज से प्रयागराज शहर की तरफ कोई भी बड़ा वाहन प्रवेश नहीं करेगा। कौशाम्बी की तरफ से भगवतपुर मोड़ से लाहुल पार्क बम्हरौली की ओर बड़ी गाड़ियां नहीं चलेंगी। करबला तिराहा व हैप्पी होम से भी कोई बड़ा वाहन नहीं प्रवेश करेगा। मुंडेरा मंडी गेट तथा ट्रांसपोर्ट नगर से किसी वाहन को निकास की अनुमति सुबह पांच बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक नहीं दी जाएगी।लेप्रोसी चौराहे पर रोकेंगे रिक्शा-टेंपोछह और आठ अक्तूबर को लेप्रोसी मिशन चौराहा से शहर की तरफ दोपहर एक बजे से रात आठ बजे तक ई-रिक्शा, टेंपो और बसों का संचालन नहीं होगा।अंदावा चौराहा से डायवर्ट होंगे वाहनवाराणसी एवं जौनपुर मार्ग से आने वाले वाहन अंदावा चौराहा से सहसों से थरवई मार्ग से फाफामऊ बाजार होकर जाएंगे। इसी तरह दोपहर एक बजे से रात आठ बजे तक अंदावा की तरफ से शहर की तरफ आने वाले किसी प्रकार के बड़े वाहन एवं बसों का संचालन नहीं होगा। अंदावा से गाड़ियों को सहसों से थरवई, 40 नंबर गुमटी से शहर की ओर डायवर्ट किया जाएगा।वीवीआईपी मार्ग पर गाड़ियों की नो इंट्री एयरफोर्स स्टेशन बम्हरौली से हैप्पी होम, पोंगहट पुलिया, ट्रान्सपोर्ट नगर, प्रीतम नगर, महिला ग्राम, सप्लाई डिपो, हाईकोर्ट फ्लाईओवर, एकलव्य चौराहा, गवर्नमेंट प्रेस, सब्जीमंडी चौराहा, पीएचक्यू चौराहा, हीरा हलवाई, लोकसेवा आयोग, इंडियन प्रेस, बालसन, संगम पेट्रोल पंप, जीटी जवाहर लाल सड़क चौराहा, फोर्ट रोड चौराहा, त्रिवेणी मार्ग होते हुए पाकड़ तिराहा, त्रिवेणी रैम्प, लेटे हनुमान मंदिर, अक्षयवट मार्ग पर दोपहर एक बजे से रात आठ बजे तक ई-रिक्शा टैम्पो, निजी नसें, सिटी बस, रोडवेज बस का संचालन नहीं होगा।सात अक्तूबर को एक तरफ से नो इंट्रीसात अक्तूबर को भी कुछ जगहों पर डायवर्जन लागू होगा। शाम पांच बजे से रात 10 बजे तक पोंगहट पुलिया से चुंगी चौराहे तक बाईं लेन बंद रहेगी। वाहनों का संचालन दाहिने लेन पर किया जाएगा। इस दौरान पूरामुफ्ती से हल्के वाहन मनौरी होते हुए एयरपोर्ट रोड होते हुए शहर में प्रवेश कर सकेंगे। वहीं वीवीआईपी मार्ग पर शाम पांच बजे से 10 बजे तक ई-रिक्शा टैम्पो, निजी बस, सिटी बस, रोडवेज बस का संचालन नहीं होगा ।