उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नगर विकास विभाग की बस में वसूला जा रहा है सामान्य किराए से तीन गुनहा ज्यादा कराया जनता है दुखी मुरादाबाद में सरकार के द्वारा लगभग 25 बस सुचारू की गई है ताकि जनता को लुटा जा सके। लगभग 7 किलो मीटर की दूरी पर लिए जा रहे है 25 रुपए। सरकार एक तरफ जनता की हित की बात करती है दूसरी और जनता को लुटा जाता है। परिवहन केंद्र मंत्री नितिन गड़करी के द्वारा इन गरीब जनता को राहत दिलाई जाए अन्यथा आने वाले 2024 में जनता सरकार को अपनी ताकत दिखाने पर मजबूर होगी। बाकी ब्रेक के बाद।