पखवाड़ा के अंतर्गत “एक तारीख एक घंटा स्वच्छता कार्यक्रम” के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के मार्गदर्शन में पुलिस ऑफिस कार्यालय की विभिन्न शाखाओं में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगणों द्वारा पुलिस कार्यालय में, सर्किल कार्यालयों के अधि0/कर्म0 द्वारा कार्यालय परिसर में, पुलिस लाइन के अधि0/कर्म0 द्वारा पुलिस लाइन परिसर में तथा इसी क्रम में जनपद के समस्त थानों में थाना परिसर में शासन के निर्देशों का अनुपालन करते हुए श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन कर महत्वपूर्ण योगदान दिया गया।
