कौशाम्बी : – पूरामुफ्ती थानांतर्गत महमूदपुर मनौरी बाजार चरवा रोड पर स्थित दिनेश क्लाथ स्टोर के मालिक दिनेश कुमार साहू पुत्र श्याम लाल साहू की कपड़े की दूकान के पीछे बीती रात चोरों सेंधमारी करके दूकान में घुसने का प्रयास किया लेकिन मुहल्ले के लोगो के हो-हल्ला सुनकर चोर खाली हाथ भाग गए
सुबह जब दूकानदर ने दूकान में सेंध देखा तो उसके होश उड़ गए
इसकी सूचना पूरामुफ्ती थाना में दे दी गयी ,मौके पर पूरामुफ्ती पुलिस पहुची