कौशाम्बी।* जिले में काग्रेंस का बन्टाधार इस कदर हो गया है कि अब बड़े- बड़े कार्यक्रम में भी काग्रेंस दर्जन दो दर्जन लोगो को भी एकत्रित नही कर पा रही है कांग्रेस के इस गिरते जनाधार के बीच आम जनता के साथ कांग्रेसी नेता भी कार्यक्रमो में शामिल नही हो रहे हैं जिससे कांग्रेस के दुर्दिन सुधरते नही दिख रहे है।देश की पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी इन्दिरा गांधी की आज जयन्ती है पूरा देश इंन्दिरा गांधी की जयन्ती बड़े धूम- धाम से मना रहा है। इन्दिरा गांधी के योगदान को भूलाया नही जा सकता है। उनके साहस और पराक्रम ने देश को कठिन मुसीबत से बाहर निकाला है इसे लोग आज भी याद कर रहे हैं।आयरन लेडी के नाम से विख्यात देश की पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी के तमाम साहसी निर्णय के बाद नेतृत्व की कमी के चलते कांग्रेस का वर्तमान में बन्टाधार होता दिख रहा है पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रमो में एक दर्जन से डेढ़ दर्जन लोग भी नही जुट पाते जिला काग्रेस कार्यालय मंझनपुर कौशाम्बी में आज इन्दिरा गांधी की जयन्ती मनायी गयी जहॉ डेढ़ दर्जन से कम लोग उपस्थित रहें। इन्दिरा जी की जयन्ती में जुटे कांग्रेसी नेता में कुछ नेताओ को फोटो छपास का रोग लगा है वह केवल फोटो छपाने पहुचते हैं। कांग्रेस की स्थिति से काग्रेस का बन्टाधार होना तय है।