कौशांबी थाना के सोंधिया गांव निवासी सुरेश चंद्र पुत्र रामसजीवन कल्याण में रहकर प्राइवेट काम करता है। युवक के अनुसार सोमवार रात वह पिपरी के शेरगढ़ गांव निवासी अपने साथी बादाम पुत्र जीमा रैदास के साथ कल्याण से घर लौट रहा था*। *आरोप है कि रास्ते मे तिल्हापुर मोड़ के समीप साथी बादाम शराब में नशीली दवा मिलाकर उसे पिला दिया। युवक के बेहोश होने पर उसके पास रखे 30 हजार रुपये लूटकर सरांय अकिल* के *बेनीराम कटरा चौराहा पर गाड़ी से उतार भाग गए। होश में आने के बाद पीड़ित युवक ने थाने पहुंच आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी*।