*पूरामुफ्ती*कौशांबी*
कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र में किराना व्यवसाई ने 1 लाख 57 हजार रुपये लूट की वारदात की रची साजिश। साहूकार के द्वारा ब्याज पर दिए गए रुपये जबरन छीनने पर रची साजिश। डॉक्टर सुधीर से लिया गया पैसा वापस न करना पड़े इस लिए मनगढंत बनाई कहानी। पुलिस साजिशकर्ता किराना व्यापारी के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराने पर विधिक कार्यवाई में जुटी। कोखराज थाना क्षेत्र के जीवनगंज स्थित ईट भट्ठे के पास का था मामला।