दुबई में दै. मुंबई हलचल के संपादक दिलशाद एस. खान को इंटरनेशनल अवार्ड से किया गया सम्मानित*
संवाददाता सैय्यद अलताफ हुसैन*
दुबई/मुंबई।* रियल्टी क्वार्टर एक अग्रणी रियल एस्टेट और निर्माण उद्योग मीडिया प्लेटफॉर्म है और रियल्टी क्वार्टर के संस्थापक श्री पवन चौहान के 17 वर्षों के अनुभव के तहत, इसने दुबई: एचएनआईएस, इन्वेस्टर्स और चैनल पार्टनर्स मीट 2023 का अपना (16वां संस्करण) सफलतापूर्वक किया है। ट्रांस इंडिया ग्रुप, आॅयस्टर लिविंग, सिटीजोन रियल्टी और राबिया इंटरनेशनल द्वारा प्रायोजित। यह कार्यक्रम 17 जून 2023 को दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया गया था। और रियल्टी उद्योग के लिए अच्छा काम करने वाले लोगों को भी मान्यता दी और सम्मानित किया।इस दौरान दुबई में इस अद्भुत कार्यक्रम ‘दुबई एचएनआई’एस में मुख्य अतिथि दै. मुंबई हलचल के संपादक दिलशाद एस. खान को कार्यक्रम के चीफ गेस्ट दुबई सरकार विभाग के अहमद मोहम्मद ओटमी जी के हाथों इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया। दिलशाद एस. खान ने रियल्टी क्वार्टर्स के श्री पवन चौहान, श्री सिद्धांत जी, शाइस्ता अंसारी जी और अहमद मोहम्मद ओटमी जी का ‘दुबई एचएनआई’एस अवार्ड से सम्मानित करने के लिए धन्यवाद किया साथ ही कहा कि दुबई में यह पुरस्कार प्राप्त करना मेरे लिए वास्तव में गर्व का क्षण है। बता दें कि इन्वेस्टर और चैनल पार्टनर्स मीट 2023 (16वां संस्करण) 17 जून को ट्रांस इंडिया ग्रुप और आरआईसी रबिया द्वारा प्रायोजित था। एफएमबीपीडीए के अध्यक्ष डॉ. अजय एल. दुबे को भी इस दौरान अवार्ड देकर उन्हें सम्मानित किया गया। डॉ. अजय एल. दुबे ने इस कार्यक्रम के आयोजको को कहा कि आपके भविष्य के सभी प्रयासों और अंतरराष्ट्रीय देशों में होने वाले हर कार्यक्रमों के लिए आपको धन्यवाद और शुभकामनाएं देता हूं। इस कार्यक्रम का आयोजन खूबसूरत स्थान: द कैनवस होटल में किया गया था, संजीव कपूर द्वारा हस्ताक्षर, प्रथम तल, 23 कुवैत सेंट – बर दुबई रखा गया था। रियल्टी क्वार्टर के संस्थापक पवन चौहान ने कहा कि सबसे पहले मैं रियल्टी क्वार्टर टीम के सभी सदस्यों शाइस्ता अंसारी (उपाध्यक्ष – रियल्टी क्वार्टर), डॉ. संजय व्यास और बेला एस. व्यास (दुबई एसोसिएट पार्टनर), सिद्धांत ठाकुर (एसोसिएट पार्टनर, मुंबई) को धन्यवाद देना चाहता हूं। सचिन तिवारी (आईटी एवं विकास प्रमुख), अंशिका शुक्ला (डिजिटल एवं सोशल मीडिया), क्लिफोर्ड (एसोसिएट पार्टनर क्विक रियल्टी होम्स), मोनू दीक्षित (इवेंट हेड), डिंपल पडियार (क्रिएटिव हेड), अभय शाह (कंटेंट राइटर), सूरज दलवी (वेब डेवलपर), अमित राणे (डीटीपी हेड), भावना शाह (एसोसिएट पार्टनर, चेन्नई) और बिपिन पांडे (इवेंट कोआॅ र्डिनेटर)। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों जैसे प्रतिष्ठित व्यक्तियों की उपस्थिति ने इसकी शोभा बढ़ाई: राजेंद्र राजन (सीएमडी) ट्रांस इंडिया ग्रुप, एरम फरीदी (एराम्स एंटरटेनमेंट में सामाजिक कार्यकर्ता/निर्माता), मकरंद दांडेकर निदेशक, सिटीजोन रियल्टी, श्याम शिंदे (सामाजिक कार्यकर्ता)। विशेष आमंत्रितों में शामिल हैं: योगेश जनक गोसाई (योगी), संस्थापक कर्म योगी कंसल्टेंसी (दुबई), वंसा बाली, संस्थापक वंसा बाली माइंड मंत्रा मैनेजमेंट सर्विसेज (दुबई), मोहम्मद फैजी, संस्थापक एमिरेक्स प्रॉपर्टीज। मुख्य वक्ता: जे.एस. आॅगस्टीन (ग्रुप सीईओ) ट्रांस इंडिया ग्रुप। कार्यक्रम के संयोजक: सिद्धांत ठाकुर, (कमर्शियल स्पेस इंडिया (सीएसआई) के संस्थापक और निदेशक, वाणिज्यिक रियल एस्टेट और प्रोप टेक कंपनी के लिए एक पोर्टल) हैं।रियल्टी क्वार्टर के संस्थापक के रूप में, मैं पवन चौहान, दुबई: एचएनआई, इन्वेस्टर्स और चैनल पार्टनर्स मीट 2023 के सफल और भव्य 16वें संस्करण को पाकर सम्मानित और गौरवान्वित महसूस करता हूं। मैं अपनी पूरी रियल्टी क्वार्टर टीम के प्रति आभार व्यक्त करना चाहता हूं जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए दिन-रात मेहनत की। हम संपूर्ण रियल एस्टेट और निर्माण उद्योग के साथ दीर्घकालिक सहयोग की आशा रखते हैं।