मां से उत्तम कोई शब्द नहीं है, मां स्वयं में महान है। इस बार मदर्स डे 14 मई 2023 को है। यह दिन पूर्ण रूप से मां को समर्पित होता है। इस शानदार मौके पर हम आपके लिए प्यार भरे भावुक कर देने वाले विशेज, कोट्स, शायरी व मैसेजेस लेकर आए हैं, जिसे भेज आप मदर्स डे सेलिब्रेट कर सकते हैं।कहते हैं कि इस दुनिया में किसी बच्चे के लिए मां से बढ़कर कोई नहीं है। मां वो शब्द है, जिसमें शायद पूरी दुनिया का प्यार और स्नेह छिपा हुआ है। हम चाहे कितने भी बड़े हो जाएं, लेकिन अपनी मां के लिए हम बच्चे ही रहते हैं। सभी मांओं को सम्मान देने और उनके खुशी के नाम है एक दिन मदर्स डे। दुनिया भर में मदर्स डे मई महीने के दूसरे संडे को सेलीब्रेट किया जाता है। साल 2023 में मदर्स डे 14 मई को मनाया जा रहा है। इस दिन लोग अपनी मां को विश करके उन्हें फूल या कोई गिफ्ट देते हैं और पूरा दिन उनके साथ बिताने की कोशिश करते हैं। तो इस साल ढेर सारे समय के साथ पूरे दिल से मनाएं मदर्स डे और अपनी मां के लिए इस दिन को यादगार बना दें। अगर आप अपनी मां से दूर हैं, तो उन्हें प्यार भरा संदेश या डिजिटल कार्ड भेजकर उनके प्रति अपने प्यार का अहसास करा सकते हैं।