*जींद पुलिस को मिली बड़ी सफलता खडकड टौल पर गोली मारने का मुख्य आरोपी चढा पुलिस के हत्थे।***टोल मैनेजर को मारी थी चार गोलियां।*दिनांक 12.04.2023 को रोहित वासी कुटरपुर जिला ईटावा उतर प्रदेश को जो कि खडकट टोल प्लाजा से खटकड की तरफ घुमने के लिए जा रहा था तभी एक मोटर साईकिल पर तीन नौजवान लडको ने उसे गालियां मार दी थी। रोहित के पैरों में चार गोलियां लगी थी। जिस पर उसे तुरन्त हस्पताल में पहुंचाया गया। *पुलिस अधीक्षक जीन्द सुमित कुमार* के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए *प्रबन्धक थाना उचाना आत्माराम*

की टीम ने इस मामले के मुख्य आरोपी मोहित वासी शामलों कलां हाल निवासी आरा रोड जीन्द को गांव एरिया झांझ कलां से गिरफतार करने में कामयाबी हासिल की है। प्रैस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए *डीएसपी जितेन्द्र सिहं* ने बताया कि दिनांक 12.04.2023 को टोल प्लाजा पर गोली मारने को लेकर थाना उचाना में मामला दर्ज किया गया था जिस पर दिनांक 16.04.2023 को रोबिन वासी गुड्डा गोहाना को गिरफतार किया गया था जिसकी पूछताछ पर यह बात साफ हुई कि खटकड टोल पर गोली मारने में धोला वासी खटकड व उसके साथियों ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया है उन बाईक सवारों में मुख्य आरोपी मोहित वासी आरा रोड विश्वकर्मा कालोनी जीन्द को आज थाना उचाना की टीम ने गिरफतार कर लिया है। इसकी पूछताछ में भी आरोपी धोला वासी खटकड का ही नाम सामने आया है जिसने टोल प्लाजा के मैनेजर को बिना टोल लिए गाडियां निकालने के नाम पर धमकी भी दी थी। आरोपी धोला पर चार मुकदमे दर्ज है जिसमें से तीन मुकदमें हत्या के है जिसे जीन्द पुलिस द्वारा जल्द ही गिरफतार कर लिया जाएगा। फिलहाल आरोपी मोहित को काबू किया गया है जिसे अभी न्यायालय में पेश करके पूछताछ की जाएगी और वारदात में प्रयोग हथियार भी बरामद किए जाएगे।
सुमित गर्ग जींद हरियाणा रिपोर्टर