कानपुर देहात में एक औद्योगिक इकाई के शुभारंभ में पहुंचे शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने उद्घाटन के बाद मीडिया से मुखातिब होकर सरकार की कार्यशैली पर उठाए सवाल. सपा नेता शिवपाल यादव ने सरकार की नीतियों और कार्यशैली पर तमाम सवाल खड़े करते हुए घेरा. सारस के सवाल पर उन्होंने कहा कि जीव जंतुओं को सरकार के लोग अलग कर रहे हैं जबकि आरिफ ने उस सारस का इलाज कराया. वह सारस उसके साथ चलता था. उसकी बातों को समझता था.
शिवपाल यादव ने कहा कि जब सारस को अलग कर दिया है ठीक उसी तरीके से यह लोग देश में अलगाव पैदा कर रहे हैं. देश को अलग करने का काम कर रहे हैं. बीजेपी के लोग हर वर्ग को बांटना चाह रहे हैं. देश को बांटना चाह रहे हैं. यहां तक कि यह बीजेपी के लोग संविधान को भी नहीं मानते हैं, वहीं भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि यह एक-एक कर पूरे विपक्ष को खत्म करना चाहती है जबकि विपक्ष का काम सरकार की कमियों को उजागर करना है.