‘600 करोड़ का नया हिसाब लाने से पहले पुराने का हिसाब तो दे देते…’ बोले तेजस्वी यादवईडी के दावे पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने तंज करते हुए कहा कि 600 करोड़ का नया हिसाब लाने से पहले पुराने का हिसाब तो दे देते। दरअसल ईडी (ED) ने बयान जारी कर बताया था कि छापेमारी में लालू परिवार (Lalu Family) से अघोषित एक करोड़ का कैश मिला है।तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘बीजेपी सरकार की ओर से सूत्रों के हवाले से इधर-उधर की भ्रामक अफवाह फैलाने अथवा खबर प्लांट करवाने की बजाय रेड के बाद हस्ताक्षर किए जाने वाले पंचनामे की सूची ही सावर्जनिक कर देनी चाहिए। अगर हम इसे सार्वजनिक कर देंगे तो इन बेचारे नेताओं की क्या इज्जत रहेगी? सोच लो..।’ जमीन के बदले नौकरी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लालू यादव के परिवार पर छापेमारी की। ईडी ने आज बताया कि छापेमारी में उन्हें लालू परिवार के अघोषित 1 करोड़ रुपये का कैश, सोने के गहने सहित अन्य चीजें मिली हैं। ईडी के दावे के बाद बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी है। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बीजेपी और मीडिया पर निशाना साधा। तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि याद करिए- 2017 में भी कथित 8000 करोड़ का लेन-देन, हजारों करोड़ का मॉल, सैंकड़ों संपत्तियां और अभी चंद महीनों पहले गुरुग्राम में अरबों का WhiteLand कंपनी का UrbanCube मॉल भी मिला था। बिहार के डेप्युटी सीएम तेजस्वी ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपाई अब कथित 600 करोड़ का नया हिसाब लाने से पहले अपने सूत्रों को पुराने का तो हिसाब दे देते।