महिला IPS को कोरोना के दौरान समाज सेवा कर रहे लड़के से हुआ प्यार, रचा ली शादी; कहा- जंगलीपने से भी.
एक खूबसूरत महिला आईपीएस को कोरोना काल के दौरान समाज सेवा कर रहे लड़के से प्यार हुआ. लड़के का यह मददगार स्वभाव आईपीएस के दिल में उतर गया और उसने उसे अपना जीवनसाथी बनाने का फैसला कर लिया.

प्यार एक ऐसा भाव है, जो किसी से योजना बनाकर नहीं किया जाता. यह तो बस अपने आप हो जाता है. उत्तराखंड में आईपीएस रचिता जुयाल को भी समाज सेवा में लगे एक लड़के से ऐसे ही प्यार हो गया और उन्होंने उसे अपना जीवनसाथी बनाने का फैसला कर लिया. अब दोनों हैप्पी मैरिड कपल हैं. वे कहती हैं कि लड़कों में थोड़ा जंगलीपना होता है लेकिन उससे भी काफी कुछ सीखा जा सकता है. दोनों की इस खूबसूरत जोड़ी की सोशल मीडिया पर काफी सराहना की जा रही है और उनके फोटो-वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं.