लाल बंधुओं के करीबी शुआट्स के पीआरओ की तलाश में फतेहपुर की एसआईटी ने छापा मारा। कुछ सुराग लगने पर टीम शुआट्स के गेस्ट हाउस तक पहुंची। हालांकि कोई सफलता पुलिस के हाथ नहीं लगी। इसके बाद टीम लखनऊ रवाना हो गई।

लाल बंधुओं के करीबी शुआट्स के पीआरओ की तलाश में फतेहपुर की एसआईटी ने छापा मारा। कुछ सुराग लगने पर टीम शुआट्स के गेस्ट हाउस तक पहुंची। हालांकि कोई सफलता पुलिस के हाथ नहीं लगी। इसके बाद टीम लखनऊ रवाना हो गई। लखनऊ में वर्ल्ड विजन के फरार मैनेजर एसडी राव के होने का टीम को पता लगा है।प्रयागराज नैनी स्थित सैम हिग्गिनबॉटम एग्रीकल्चर साइंस यूनिवर्सिटी (शुआट्स) के मीडिया प्रभारी रमाकांत दुबे की तलाश में एसआईटी ने छापा मारा। टीम ने नैनी स्थित मीडिया प्रभारी के आलीशान बंगले में बुधवार रात छापेमारी की पर मीडिया प्रभारी नहीं मिला। उनके परिवार के लोगों से पूछताछ की और कुछ दस्तावेजों की पड़ताल की। इसके बाद टीम तलाश में शुआट्स के गेस्ट हाउस तक पहुंची।शुआट्स के बारे में जानने वालों से भी पूछताछ की है। मीडिया प्रभारी शुआट्स में प्रोफेसर के पद पर तैनात है। उसने धर्मशास्त्र से पीएचडी की है। यूजीसी के नियमों के ताक पर रखकर पीआरओ की नियुक्त हुई थी। सामाजिक दिखावे के लिए रमाकांत ने ब्राह्मण होना बताया, जबकि यीशु दरबार में प्रतिदिन प्रार्थना कराता है। चर्चा है कि उसने ईसाई मूल की एक युवती से दूसरी शादी की है।
शुआट्स में एक नेता का करीबी बना ज्वाइंट
डायरेक्टरचौतरफा घिरे शुआट्स मैनेजमेंट में बुधवार को एक और पद पर बदलाव किया गया। ज्वाइंट डायरेक्टर के पद पर एक साल पहले जेनेटिक प्लांट ब्रीडिंग के पद पर तैनाती पाने वाले डा. वैदुर्य प्रताप शाही को ज्वाइंट डायरेक्टर का पदभार सौंपा गया है। डा. शाही एक आला नेता के रिश्तेदार बताए जाते हैं। उनकी तैनाती भी एक सौदेबाजी बताई जाती है।शुआट्स की सोशल ऑडिट रिपोर्ट में 77 शिक्षकों की मानकविहीन नियुक्ति पाई गई थी। यह फाइल संंबंधित मंत्रालय में दबा दी गई थी। धर्मांतरण का मामला सामने आने पर इसी फाइल पर एसटीएफ ने मुकदमा दर्ज कराया है। ऑफिशियल रजिस्ट्रार प्रोफेसर डा. दीपक लाल ने ज्वाइंट डायरेक्टर के पद पर नियुक्ति की है। खास बात यह है कि शुआट्स के बोर्ड ऑफ मेंबर गायब हैं। इसके बाद भी लाल बंधुओं के करीबियों को ही पदों पर मनचाहे तरीके से पोस्ट किया जा रहा है।
हाईकोर्ट में बहस के बाद सुनवाई टली
सामूहिक धर्मांतरण के मामले में शुआट्स के लाल बंधुओं समेत पांच की हाईकोर्ट इलाहाबाद में गुरुवार को जमानत याचिका को लेकर बहस हुई। कोर्ट ने बहस के बाद शुक्रवार को फिर सुनवाई के आदेश दिए हैं। हाईकोर्ट में वीसी आर बी लाल, प्रशासनिक निदेशक विनोद बी लाल, मिशन हास्पिटल के चेयरमैन डा. सैम्यू मैथुअल, एकाउंटेंट परमिंदर सिंह, बाईबल सेरेमनी चर्च के विशप मिस्टर पॉल की अग्रिम जमानत पर गए हैं।