शिक्षिका की गला रेतकर हत्या कर दी गई. परिजनों के घर पर पहुंचने पर फर्श पर शिक्षिका का शव पड़ा मिला. हत्या का शक उसके पति पर गहराया, लेकिन सोनीपत में पति का शव बरामद होते ही पुलिस की थ्योरी उलटी पड़ गई.
दिल्ली के महरौली श्रद्धा हत्याकांड के बाद एक और दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. शहर के बवाना में एक शिक्षिका की गला रेतकर हत्या कर दी गई. परिजनों के घर पर पहुंचने पर फर्श पर शिक्षिका का शव पड़ा मिला. हत्या का शक उसके पति पर गहराया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. वहीं, सोनीपत में संदिग्ध परिस्थितियों में एक पेड़ से लटकता शिक्षिका के पति का शव बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस की थ्योरी पूरी उलझ गई है. अब पुलिस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.