बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले अब हमारे बीच नहीं रहे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने 82 साल की उम्र में पूरी दुनिया को अलविदा कह दिया है.
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार विक्रम गोखले ने पूरी दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनके निधन की खबर ने पूरे मनोरंजन जगत को बड़ा झटका दिया है. बता दें कि कुछ देर पहले ही खबर आई थी कि एक्टर की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. सूत्रों के हवाले से बताया गया था कि 15 दिन पहले विक्रम को पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद उन्होंने अचानक डॉक्टरों के इलाज का जवाब देना भी बंद कर दिया था. इतना ही नहीं, उन्हें आखिरी वक्त में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर भी रखा गया था.