पिपरी के मखउपुर गांव के समीप बुधवार दोपहर सड़क किनारे खेल रही मासूम को ईंट लदे ट्रैक्टर ने कुचल दिया। हादसे में मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के बाद परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।