एयरएशिया इंडिया का विमान पुणे से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने वाला था। तभी किसी तकनीकी खामी के कारण एयरएशिया इंडिया की उड़ान संख्या I5-1427 ने अपना टेक-ऑफ रद्द कर दिया.
हाल के दिनों में विमानन कंपनियों के कई विमानों की इमरजेंसी लैडिग के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही पिछले कुछ समय में विमानों में तकनीकी खराबी की भी कई घटनाएं भी हुई हैं। ऐसा ही एक मामला रविवार शाम को भी सामने आया। आज एयर एशिया इंडिया की एक फ्लाइट तकनीकी खराबी के कारण उड़ान नहीं भर सकी। मिली जानकारी के मुताबिक , एयरएशिया इंडिया की उड़ान संख्या I5-1427 को तकनीकी खराबी के कारण रनवे से वापस बे में लौटना पड़ा। एयरएशिया इंडिया के प्रवक्ता ने इसकी जानकारी देते हुए असुविधा के लिए खेद भी ज्ञापित किया