गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला के बेटे महेंद्र सिंह बनासकांठा की बायड विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं. न्होंने 2018 में बीजेपी ज्वाइन कर ली थी.
गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की राजनीति में हलचल शुरू हो गई है. ऐसे में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला के बेटे महेंद्र सिंह वाघेला शुक्रवार को कांग्रेस में घर वापसी की है. दरअसल, 2018 में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. वहीं, कांग्रेस की गुजरात इकाई के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने यहां पार्टी मुख्यालय में 58 साल के पूर्व विधायक महेंद्र सिंह वाघेला का स्वागत किया. गौरतलब है कि, महेंद्र सिंह वाघेला ऐसे समय में कांग्रेस में शामिल हुए हैं, जब गुजरात में दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. हालांकि, अभी चुनाव आयोग ने इसकी तारीखों का ऐलान नहीं किया है.