फ्लाइट ने टेक-ऑफ कर लिया था लेकिन विंग से चिंगारी निकलने के तुरंत बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E 2131 के राइट विंग में आग की लपटें भी देखी जा सकती है.
इंडिगो की एक फ्लाइट की दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. फ्लाइट दिल्ली से बेंगलुरु के लिए उड़ान भर रही थी, तभी फ्लाइट के दाहिने विंग से चिंगारी निकलने लगा. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें देखा सकता है कि फ्लाइट ने टेक-ऑफ कर लिया था लेकिन विंग से चिंगारी निकलने के तुरंत बाद इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E 2131 के राइट विंग में आग की लपटें भी देखी जा सकती है. बताया जा रहा है कि विमान में 177 यात्री सवार थे.