मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मरीज मेडिकल कॉलेज के आर्थो वार्ड में भर्ती में था. देर रात पैर में फ्रेक्चर होने के कारण वो बेड से नीचे गिर गया.
अयोध्या के राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर से एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां डॉक्टरों की लापरवाही के चलते एक मरीज की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मरीज मेडिकल कॉलेज के आर्थो वार्ड में भर्ती में था. देर रात पैर में फ्रेक्चर होने के कारण वो बेड से नीचे गिर गया. मरीज रात एक बजे से बेड पर तड़फता रहा. परिजन डॉक्टरों से मरीज के इलाज के लिए गिड़गिड़ाते रहे. फिर भी कोई डॉक्टर मरीज को देखने नहीं पहुंचा.
12 घंटे तक बेड पर तड़फने के बाद आखिर मरीज की मौत हो गई. गुस्साएं परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शरू कर दिया.काफी समय तक लाश अस्पताल में रखी रही. बाद में मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. सत्यजीत वर्मा ने परिजन को कार्रवाई का आश्नासन देकर मामला शांत कराया. अस्पताल में मौजूद परिजन ने आर्थो वार्ड के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.