Bihar: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के सामने सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया से कहा कि भूलिए मत कि पहले क्या था? उन्होंने कहा कि पहले शाम होती ही दुकानें बंद हो जाती थी। जब सीएम नीतीश आरजेडी के दौर की बात कर रहे थे, तब तेजस्वी साथ में ही खड़े थे.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के आगे ही कुछ ऐसा कह दिया जिससे तेजस्वी जरूर थोड़ा असहज हो गए होंगे। सीएम नीतीश कुमार ने अपने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के सामने ही RJD के पुराने दौर की याद दिलाकर सभी को चौंका दिया। मीडिया से बात करते हुए नीतीश ने कहा कि पटना में कुछ था क्या? शाम होते ही सारी दुकानें बंद हो जाती थीं। आज कितना काम हुआ है