प्रयागराज के करछना में तैनात एसडीएम रेनू सिंह और कोरांव में तैनात योगेंद्र सिंह के खिलाफ कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में डीएम संजय कुमार खत्री ने शासन की सहमति पर कार्रवाई की। दोनों एसडीएम को वहां से सटाकर जिला मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।
प्रयागराज, जेएनएन। प्रयागराज जिले के दो उप जिलाधिकारियों (एसडीएम) के खिलाफ सख्त कार्यवाई की गई है। करछना में तैनात एसडीएम रेनू सिंह तथा कोरांव में तैनात योगेंद्र सिंह को वहां से हटा दिया गया है। दोनों को जिला मुख्यालय से संबद्ध किया गया है। कार्यों में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी ने यह कार्रवाई की है।