नाबालिक दलित छात्र की जमकर पिटाई कक्षा 6 में पढ़ाई करता है शास्त्री शिशु मंदिर जुगराजपुर कौशांबी का मामला सामने आया
घरवालों का आरोप है की अध्यापक ने मेरे बच्चे को मारकर किया बेहोश जिसे काफी गंभीर अंदरूनी चोट आई है थाना सराय अकिल में एफ आई आर दर्ज
कौशांबी जुगराजपुर थाना सराय अकिल का मामला.
कल्लू पासी का पुत्र आशीष कुमार झरिया का पूरा के निवासी हैं उनका पुत्र शास्त्री शिशु मंदिर जगराजपुर में पढ़ाई करता था
दिनांक 10 10 2022 समय लगभग 9:30 बजे बेंच पर बैठकर पढ़ रहा था अन्य बच्चे भी उसके साथ बेंच पर बैठकर पढ़ रहे थे कि अचानक बेंच टूट गई
जिस पर स्कूल के अध्यापक सूरज पांडे पुत्र शारदा पांडे जुगराजपुर सराय अकिल कौशांबी ने बेंच टूट जाने पर क्रोधित हो गए और आशीष कुमार को बुरी तरह से मारे.
बच्चे को शिक्षक ने इसलिए मारा क्योंकि वाह जिस बेंच पर बैठा था वह टूट गया था. शिक्षक की मार से बच्चे की तबीयत बिगड़ गई. घटना की जानकारी लगते ही आरोपी शिक्षक के ऊपर एफ आई आर दर्ज कर ली गई है आगे की जांच की जा रही है अब सवाल यह उठता है ऐसे शिक्षक पर कब कार्रवाई होगी यह देखने वाली बात
संजय सिंह हेला की खास रिपोर्ट कौशांबी इंडियन न्यूज़ 20