वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बयान, बोलीं – ‘डॉलर की तुलना में रुपया अच्छा कर रहा है’
मई 2014 में 1 डॉलर 58.58 रुपये पर था जो अब गिरकर 82.63 रुपये तक पहुंच चुका है. कई एक्सपर्ट्स का यह मानना है कि रुपये आने वाले कुछ दिनों में और गिरेगा और यह 85 के आंकड़े को छू सकता है.
पिछले कुछ दिनों में रुपये की कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. रुपये जल्द ही 83 के आंकड़े को छू सकता है, फिलहाल 1 डॉलर 82.35 तक पहुंच चुका है.
पिछले कुछ दिनों में रुपये की कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. रुपये जल्द ही 83 के आंकड़े को छू सकता है, फिलहाल 1 डॉलर 82.35 तक पहुंच चुका है. बता दें कि साल 2022 में रुपये की कीमतों में करीब 10% की गिरावट दर्ज की गई है और साल 2014 से अब तक रुपये में 40.50% की गिरावट दर्ज की गई है.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक महंगे डॉलर का अर्थव्यवस्था पर बहुत बुरा असर पड़ सकता है. रुपये की गिरावट के कारण तेल कंपनियों को ज्यादा पैसे खर्च करके तेल खरीदना पड़ेगा. ऐसे में आयात महंगा होगा और आम लोगों को पेट्रोल डीजल के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी.इसके साथ ही हर साल भारत से लाखों बच्चे विदेश पढ़ाई के लिए जाते हैं. ऐसे में उनके माता-पिता की जेब पर बोझ बढ़ेगा और उन्हें बच्चों की पढ़ाई के लिए ज्यादा फीस चुकानी पड़ेगी.वहीं खाने के तेल को आयात करने के लिए सरकार को ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे. इससे भारत के इंपोर्ट बिल में इजाफा होगा जिसका असर देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा
वित्त मंत्री ने महंगाई पर भी दिया था अजीबोगरीब बयान
आपको बता दें कि इससे पहले वित्त मंत्री महंगाई पर दिए गए अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रह चुकी हैं. बढ़ती महंगाई के सवाल पर निर्मला सीतारमण ने कहा था कि उनकी सरकार में महंगाई ज्यादा नहीं बढ़ी है और बाकी देशों की तुलना में भारत बहुत अच्छी स्थिति में है.